महासमुंद : जमीन बिक्री करवा दिये कहकर मारपीट

चन्द्र कुमार सोना ने महासमुंद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खैरा में रहता है , कक्षा 05 वीं तक पढाई किया है ईटा भठ्ठा ठेकेदारी का काम करता है , हमेशा की तरह प्रात: घूमने के लिये संजय गार्डन के तरुफ गया था और घुम कर वापस जैसे मैं करीब 5.30 बजे संजय कानन के सामने नाली के पास पहुंचा उसी समय किशन बघेल पीछे से एक लात मारा तब मैं नाली में गिर गया उसके बाद मुझे हाथ मुक्के से मारपीट किया उसी समय होरी लाल चन्द्राकर 108 को फोन कर बुलाया तब मधु बेहरा, मोनू गाडा मुझे 108 में बैठा कर शासकीय अस्पताल महासमुन्द ले गये जहां पर भर्ती करके मेरा ईलाज हुआ उसके बाद मुझे आदित्य अस्पताल महासमुन्द में भर्ती किये है। किशन बघेल के पिताजी द्वारा गोलू मदनकार के पास जमीन बिक्री किया है, जिसका स्वयं गवाही हूं, मुझे किशन बघेल द्वारा तुम जानबूझकर मेरे पिताजी से जमीन बिक्री करवा दिये कहकर एक दिन पूर्व मुझे खेत में मॉ बहन की गंदी गंदी गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी दिया था और उसी के द्वारा ही मारपीट करने से दांया हाथ , पीठ में तथा पसली में चोट लगा पुलिस ने 323-IPC, 506-IPC, 294-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है
























