सरायपाली
सरायपाली : गाली गलौच करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी

प्रतीक बारा ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चिरमिरी थाना खरगवा जिला कोरिया हाल कुटेला चौक सरायपाली थाना सरायपाली का निवासी है । झिलमिला बिजली ऑफिस में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है कि दिनांक 01/06/2022 के शाम 05 बजे अपने ऑफिस में था तभी ऑफिस में पदस्थ लाईनमेन/हेल्पर नवीन कुमार टान्डेल नशे की हालत में ऑफिस अंदर आया जिसे मेरे द्वारा नशे की हालत में ऑफिस क्यो आया कहने पर, मेरे साथ गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा मेरे द्वारा गाली गलौच करने से मना करने पर आवेश में आकर पास मे रखे कुर्सी को उठाकर मारते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























