महासमुंद
महासमुंद : चुहरी में लोगों को शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध कराते युवक गिरफ्तार

तुमगांव पुलिस को 19. मई को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम चुहरी में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने पीलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आरोपी के मकान के सामने ग्राम चुहरी में लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कमार पिता आनंदराम कमार उम्र 25 वर्ष ग्राम चुहरी थाना तुमगांव जिला महासमुन्द (छ0ग0) का होना बताया जिसके कब्जे से एक 180 एमएल अंग्रेजी शराब गोवा की शीशी में करीब 40 एमएल शराब बचा हुआ कीमती करीव 50/- रूपये व 02 नग गंध युक्त प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास के साथ गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 36(C)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























