भंवरपुर से चोरी हुई मोटरसायकल बरामद, दो आरोपी गिरफ्त में

भंवरपुर@काकाखबरीलाल। पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले ने दिनाँक 11/5/2022 को भंवरपुर अटल चौक के पास प्रार्थी गजेंद्र सिंह कश्यप निवासी हरिलछापर की मोटरसायकल क्रमांक CG 06 D 2201 के चोरी की रिपोर्ट पर चौकी स्टाफ को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया जिसके उपरांत चौकी स्टाफ द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय किया जिससे ग्राम लोहड़ीपुर के सोनू राम टंडन तथा ग्राम मुडीडीह के गंगाराम सेन के द्वारा उक्त घटना कारित किये जाने की सूचना मिली, सूचना की तस्दीक के दौरान दोनों व्यक्ति ग्राम मुडीडीह में मिले जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया तथा मोटरसायकल को ग्राम लोहड़ीपुर में छुपा कर रखना बताए,आरोपियों मोटरसायकल क्रमांक CG 06 D 2201 को जप्त कर आरोपियों 1. सोनू राम टंडन पिता रोशनलाल उम्र 26 वर्ष साकिन लोहड़ीपुर 2. गंगाराम उर्फ गाड़ा सेन पिता स्व. हीरालाल सेन उम्र 36 वर्ष साकिन मुडीडीह को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्र. आर.242 जनकराम उराँव,, आरक्षक गोपाल साहू ,जैलेंद्र देवांगन विशेष योगदान रहा।
























