छत्तीसगढ़
पिथौरा: वन विभाग की दबिश सागौन लकड़ी बरामद

शुक्रवार सुबह वन विभाग ने ठाकुरदिया खुर्द में एक घर में दबिश देकर 40 हजार की सागौन लकडिय़ां जब्त कर कार्रवाई की गई।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय वन विभाग द्वारा ठाकुरदिया खुर्द निवासी सुरेश सिन्हा के यहां दबिश देकर घर में तलाशी के दौरान सागौन चिरान एवं ल_े मिलाकर कुल 40 हजार की लकडिय़ां जब्त कर पीओआर की कार्रवाई की है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जेके गंडेचा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह वन विभाग एवम पुलिस टीम ने विकासखण्ड के ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कुल 15 नग ल_ा एवं 5 नग चिरान कुल 0:373 घनमीटर जब्त हुई है। जब्त लकडिय़ां को स्थानीय वन काष्ठागर भेज दिया गया है। बहरहाल वन विभाग मामले की जांच कर रही है। ज्ञात जो कि क्षेत्र में सागौन लकड़ी जब्ती की यह दूसरी कार्रवाई है।
AD#1
























