छत्तीसगढ़

जिले के युवा जिन्होंने अपना एनएफटी प्रोजेक्ट किया लॉन्च, इंडोनेशिया में मिला अवार्ड

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रहने वाले राज ने अपना एनएफटी प्रोजेक ‘फाल्कन’ हाल ही में लॉन्च किया, जो कि 25 मई से पब्लिक के ट्रेड करने के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही राज प्रदेश के पहले उद्यमी है, जिन्होंने दुबई में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो के भारतीय पैवेलियन में भाग लिया। राज छत्तीसगढ़ से अकेले ऑफिशियल पार्टिसिपेंट थे, जो हर पांच साल में एक बार आयोजित होने वाले इस इवेंट का हिस्सा रहे।

आपको बता दें कि एनएफटी यूनीक एसेट क्लास हैं, जिन्हें थर्ड पार्टी की मदद के बिना ऑनलाइन क्रिएट किया जा सकता है, रखा जा सकता है और ट्रेड किया जा सकता है। ब्लॉकचेन का एक ऐसा डेटाबेस है जिसे भविष्य का एक बहुत ही बड़ा क्रांति बताया जा रहा है। और क्रिप्टो पंक और बोर्ड एप ये 700 करोड़ से ज़्यादा में बिकने वाले दुनिया के सबसे महगें एनएफटी है और हर रोज़ अनगिनत एनएफटी ट्रेड किए जाते है उन्होंने और ऐसी कई टेक्निकल जानकारियां दीं।

इंडोनेशिया में मिल चुका है अवार्ड

राज केवल दुबई एक्सपो में शामिल होने वाले पहले प्रदेश के व्यक्ति ही नहीं है, बल्कि उनको साल 2019 में स्टार्टअप आईएफ के द्वारा भारत के शीर्ष 100 स्टार्टअप में शामिल किया गया था। यह अवॉर्ड लेने वे इंडोनेशिया गए थे| राज का मानना है कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता में एक भी विश्वस्तीय एंटरप्रेन्योर का नाम नहीं है जबकि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है तो एंटर्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना ही उनका लक्ष्य है

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!