महांसमुद: दुकान की एडवांस राशि को लेकर जान से मारने की धमकी

अंकित गोलछा ने महांसमुद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बी.टी.आई. रोड महासमुन्द में रहता है , ठेकेदारी का काम करता है । राजेश कोचर मेरा लाला काम्पलेक्स गंजपारा महासमुन्द में स्थित दुकान को प्रति माह 9000/- रूपये किराये पर लिया है, जिसका 50000/- रूपये एडवांस दिया है। नोटरी से लिखा पढी हुआ है, में एडवांस की राशि दुकान को 11 माह के पूर्व छोडने पर वापस नही दिया जायेगा लिखा गया है, कि राजेश कोचर मेरी दुकान को एग्रीमेंट के अनुसार 11 माह के पूर्व छोड दिया है और मुझसे अपना एडवांस राशि में एक माह का किराया काट कर शेष राशि की मांग करता है, जो मैं उसे नवम्बर 21 में दीपावली के समय 20000/- रूपये नगद वापस देय नही होने के बाद भी अच्छे संबंधो के आधार पर वापस कर चूका हूं, कि वह 20000/- रू कि मांग और करते हुये दिनांक 01.05.2022 के 11.00 बजे मेरे एवं मेरी बेटी का फोटो सामाजिक वाटस्अप ग्रुप में 20000/- रू एवं सावधान लिखकर मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है। मेरे द्वारा पुछने पर मुझे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 294-IPC, 500-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























