पिथौरा: कोटवार की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण

जिले के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम चौकबेड़ा के ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को हटाने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। कल सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव के तात्कालीन कोटवार ठाकुरराम बरन की 17 नवंबर 2016 को मौत हो गई। इसके बाद गलत तरीके से मेघराज पिता पलटन को कोटवार बनाया गया है। कोटवार बनने के बाद से मेघराज ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार करता है। पंच-सरपंचों का सम्मान नहीं करता। यही नहीं, सीधे-सादे ग्रामीणों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर उसे परेशान करता है।
ग्रामीणों के अनुसार कोटवार ने गांव के भुनेश्वर पिता रामा पटेल, रविलाल पिता ठाकुर जगत के खिलाफ धारा 107, 16 के तहत झूठा आरोप दर्ज करा परेशान किया। ग्रामीणों ने कोटवार पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लोगों से मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कोटवार पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में मुनादी का कार्य अपनी मर्जी से सुबह 4 बजे करता है। जिससे ग्रामीणों को जानकारी नहीं मिल पाती।
























