छत्तीसगढ़
सरायपाली: खरखरा नाला के पास खड़ी बाईक चोरी

गुलशन कंद ने सिघोडा़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गुठानीपाली थाना सिंघोडा का रहने वाला हैं कि 18 अप्रैल को अपने ससुर का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना जिसका नंबर CG 06 GP 1761 काला रंग को अपने ससुराल अंकोरी थाना बसना से अपने घर गुठानीपाली जाने के लिए मांगकर लाया था तथा दिनांक 19/04/2022 को शाम करीबन 05:00 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GP 1761 को खरखरा नाला के पास रखकर अपने खेत देखने गया था कुछ देर बाद खेत देखकर आया तो देखा कि मेरा मोटर सायकल वहां पर नही था जिसे आस पास ढूंढने पर कोई पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर379-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1























