बीपीएससी की ओर से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के 107 पदों पर निकली भर्ती

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के जरिए कुल 107 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 06 अप्रैल 2022 को बंद हो जाएगी। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है।
योग्यता
- कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।
- मास्टर इन प्लानिंग या मास्टर इन टाउन प्लानिंग की डिग्री भी जरूरी है।
- मास्टर इन रीजनल प्लानिंग या मास्टर इन अर्बन प्लानिंग की डिग्री के समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। रिटन एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू नहीं देना होगा। सिलेक्शन केवल रिटन एग्जाम के आधार पर ही किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
बीपीएसीसी असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पद पर कुल 107 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें जनरल कैटेगरी की 43 सीटें, एससी की 17 सीटें, एसटी की 01 सीट, ईबीसी की 19 सीटें, ईडब्ल्यूएस की 11 सीटें, पिछड़े वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए 03 सीटें और ओबीसी की 13 सीटें हैं।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Assistant Town Planning Supervisor Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
- अब REGISTRATION FORM पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
























