तुमगांव: ठेला में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा था युवक पकड़ा गया

तुमगांव पुलिस को मुखबिर से सुचना मिला कि ग्राम बेलटुकरी का हीरूराम कोसले अपने ठेला में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है एवं शराब पीने का सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना तस्दीकी पर हमराह स्टाफ एवं रास्ते में मिले गवाह प्रदीप मोहंती, सुरेश जेण्ड्रे दोनो निवासी ग्राम अमावश को साथ लेकर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम बेलटुकरी पहुंचकर हीरूराम कोसले के ठेला में एक व्यक्ति को पकडे जो लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा था एवं शराब पीने का सुविधा उपलब्ध करा रहा था, शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गए, मौके पर पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरूराम कोसले पिता बाबू लाल कोसले उम्र 34 वर्ष साकिन बेलटुकरी थाना तुमगांव जिला महासमुंद(छ.ग.) का रहने वाला बताया जो अपने ठेला में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिला। जिसे धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर अवैध रूप से शराब पिलाने एवं शराब पीने का सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में लायसेंस, परमिट मांगा गया जो शराब पिलाना स्वीकार करते हुए कोई लायसेंस, परमिट नहीं होना लिखित में दिया। जिसके कब्जे से 01 पौवा देशी प्लेन शराब 180 ML वाली में करीबन 100 ML शराब भरी हुई कीमती लगभग 50 रूपये व 02 नग डिस्पोजल की खाली गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है.























