महांसमुद: पैरा एथलेटिक्स पदक प्राप्त दृष्टिबाधित ईश्वरी निषाद एवं श्रीति प्रधान सम्मानित

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने अपने कार्यालय कक्ष में नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित ईश्वरी निषाद एवं श्रीति प्रधान को शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे उपस्थित थे।
मालूम हो कि फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर बागबाहरा में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत ईश्वरी निषाद ने वर्ष 2022 में वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स एवं 13वां फैजा अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दुबई में 18 से 25 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता में चार सौ मीटर में रजत पदक प्राप्त की।
इसी तरह तीसरा इंडिया नेशनल ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप वर्ष 2021 में सांई स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बैंगलुरू, कर्नाटक में 19 से 20 दिसम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में दो सौ मीटर पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक हासिल की। 20वां नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप वर्ष 2021-22 में कलिंगा स्टेडियम, भुनेश्वर ओडिशा में 27 से 31 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता में 15 सौ मीटर में कांस्य पदक, चार सौ और दो सौ मीटर में रजत पदक अर्जित की।
इसी प्रकार 18वां नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप वर्ष 2017-18 में देवीलाल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 3, पंचकुला हरियाणा में 25 से 29 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता में चार सौ मीटर में स्वर्ण पदक एवं 15 सौ मीटर में रजत पदक प्राप्त की। 17वां नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016-17 में सवाई मानसिंग स्टेडियम, जयपुर राजस्थान में 31 मार्च से 4 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिता में सौ मीटर में कांस्य पदकए चार सौ मीटर में रजत पदक एवं आठ सौ मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त की।
























