छत्तीसगढ़
पिथौरा: गोठान में लगे इलेक्ट्रिक पंप चोरी मामला दर्ज
पिथौरा थाना के अंतर्गत बरतुंगा के गोठान में लगे इलेक्ट्रिक पंप चोरी का मामला सामने आया है आरक्षी केंद्र में विश्राम सिंह निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे ग्राम कौहाकुडा में रहते हैं पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं कि ग्राम पंचायत बरतुंगा के गोठान चारागाह में 1.5HP- इंसूल मेक्स डीलक्स मोटर पंप लगा था जिसे अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 28.03.2022 के रात्रि 29.03.2022 के सुबह 09 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा बोर में लगे मोटर पंप जिसकी कीमत18725 रूपये निकालकर ले गये है। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.