पिथौरा: जंगल में चीतल शिकार मामले में 16 ग्रामीणों पर मामला दर्ज

रामपुर जंगल में चीतल शिकार मामले में 16 ग्रामीणों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य सात आरोपियों को भी गिरफ्तार करने उनकी पतासाजी करने वन विभाग जुटा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात होलिका दहन के समय झलप के समीप रामपुर में कुछ ग्रामीण चीतल मांस बेच रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर से मिलते ही महासमुंद के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी तोषराम सिन्हा ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी.
बाद मुख्य वन संरक्षक जेआर नायक के निर्देश एवं डीएफओ पंकज राजपूत के मार्गगदर्शन में प्रभारी परिक्षेत्राधिकारी श्री सिन्हा ने थाना प्रभारी पटेवा कुमारी चन्द्राकर एवं पुलिस बल के सहयोग से सुखरू कमार को रोककर पूछताछ की और थैले में रखी सामग्री की जांच की. इसमें चीतल का कटा हुआ मांस, तराजू, बाट तथा हसिया रखा पाया गया. पश्चात सामग्री जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 09, 69, 49, 50, 51, 52 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया. पूछताछ करने पर उक्त वन अपराध में कुल 16 व्यक्तियों की संलिप्तता बताई. पश्चात उप वनमंडलाधिकारी महासमुंद यूआर बसंत के मार्गदर्शन में सर्च वारंट जारी करते हुए छापामार कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान घर से अधपका एवं पका हुआ कड़ाही एवं गंजी में रखा मांस जब्त किया गया. बहरहाल, जब्ती की कार्रवाई पूर्ण कर आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय महासमुंद में लाकर न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है. उक्त मामले में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक बोडरा जेआर ठाकुर, परिक्षेत्र सहायक महासमुंद नवीन शर्मा, परिक्षेत्र सहायक तुमगांव चुमेस कुमार साहू, मुन्नालाल त्रिपाठी वनपाल, दीपक शर्मा वनरक्षक, बाजन सिंह डड़सेना वनरक्षक, राजाराम डड़सेना वनरक्षक, देवकुमार ध्रुव वनरक्षक, चम्पेश्वर साहू गेमगार्ड, सुरेश कुमार ध्रुव, मितेश्वर ध्रुव, कृपाल नागवंशी, छबीलाल ध्रुव, अगनू निषाद, मनोज देवांगन, धनेश उपस्थित रहे.
पकड़े गए आरोपियों के नाम
शिकार मामले में पकड़े गए आरोपियों के नाम- अजय कमार (19) निवासी रामपुर, सुधराम कमार रामपुर (50), भूखन यादव रामपुर (56), सोनउ कमार (47) रामपुर, बुधारू कमार (45) रामपुर, भुवन बरिहा (48) रामपुर, विजय कमार (48) रामपुर, देवकुमार यादव (40) कुर्रुभाठा, समारू सिंग (48) सोनासिल्ली बताए जा रहे हैं. बाकी सभी फरार आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तार करने की बात वन अफसरों ने कही है.























