सरायपाली : 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का उड़नदस्ता की टीम ने किया निरीक्षण

छ. मा. शि. मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हॉयर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाएं मोहदा परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष संस्था के प्राचार्य टी सी पटेल, सहा. केंद्रा ध्यक्ष खीरसागर पटेल(हॉयर सेकंडरी), मालिक राम पटेल (हाई स्कूल) के मार्गदर्शन में परीक्षा प्रारंभ हुई। जिसमें प्रथम दिवस कक्षा 12 वीं हिंदी में कुल 51 परीक्षार्थी में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुआ। द्वितीय दिवस कक्षा 10 वीं में कुल परीक्षार्थी 86 में से 2 विद्यार्थी अनुपस्थित थे।
मोहदा स्कूल परीक्षा केंद्र में बोंदा संकुल के समस्त प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं का पर्यवेक्षक के रूप में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी लगाई गई। एक विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की छात्रा कु तुलसी पटेल का तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ द्वारा तुरंत इलाज कर उपचार किया गया। तथा 12 वीं बोर्ड भेौतिकी विषय में उडऩदस्ता निरीक्षण दल सरायपाली टीम एस. डी. एम. श्रीमती नम्रता जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी तथा बी आर सी सी भोजराज पटेल द्वारा परीक्षा केंद्र में परीक्षा का निरीक्षण किया गया। जिसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा शातिपूर्ण रूप से संचालित होना निरीक्षण अधिकारियों द्वारा पाया गया। इस प्रकार मोहदा परीक्षा केंद्र में परीक्षा संचालन केंद्राध्यक्ष टी सी पटेल के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित की जा रही है।























