महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने चलाई स्पेशल ट्रेन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रगति को प्रतिबिंबित करने, ईस्ट-कोस्ट रेल ज़ोन के तहत विशाखपट्नम रेल मंडल ने ऑल वुमन क्रू स्पेशल ट्रेन चलाई जिसमे गार्ड से लेकर लोको पायलेट तक सभी महिला सदस्य थे यह ट्रेन विशाखपट्नम और रायगढ़ा के मध्य चलाई गई ।
रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन ने विशेष रूप से लोको शेड में विशेष महिला टीमों का गठन करके महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रमाणित की है । इस महिला दिवस पर रेलवे ने महिलाओं को विशेष सौगात देने के तहत यह कदम उठाया है इनमे उन महिलाओं को भी शामिल किया गया जो महिलाएं लोको के महत्वपूर्ण हिस्सों के रखरखाव के साथ-साथ ट्रैक की देखभाल, मेंटीनेंस व रूट पर अब तक प्रबंधित रही महिला टीम जैसे ट्रेन संचालन रिले इंटरलॉकिंग, गुड्स गार्ड, लोको पायलट, टिकट चेकिंग और ऑफिस ड्यूटी आदि का कार्य करती रही है । गौरतलब है वाल्टेयर डिवीजन एक विशेष महिला सुरक्षा टीम ‘मेरी सहेली’ भी संचालित करता है जो ट्रेनों या स्टेशन पर महिला यात्रियों की देखभाल करती है। इस टीम को भी महिला दिवस पर स्पेशल ट्रेन का हिस्सा बनने का अवसर मिला है । यह ट्रेन मंगलवार 8 मार्च को विशाखपट्नम से रायगढ़ा के लिए रवाना की गई ।
गौरतलब है कि रेलवे की इस वर्ष की थीम “जेंडर इक्वलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो” रखी गई है ईस्ट कोस्ट महिला कल्याण संगठन वाल्टेयर की अध्यक्ष श्रीमती पारिजात सत्पथी ने इस ट्रेन को हरी झंडी देकर वाल्टेयर से रवाना किया ।
ट्रेन चलाने वाली तीन महिलाओं में लोको पायलट में श्रीमती साधना कुमारी, सहायक लोको पायलट सुश्री एन. माधुरी और गुड्स गार्ड श्रीमती के। राम्या थीं। तीन टिकट चेकिंग स्टाफ श्रीमती सी वी जी मंगेस्वरी, श्रीमती बी खिल्लर, श्रीमती डी राधा थे। यह पहली बार था जब ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपनी पहली महिला चालक दल वाली यात्री ट्रेन चलाई। उद्घाटन समारोह में संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता गुप्ता और श्रीमती मधुमिता साहू; सचिव श्रीमती प्रियंका श्रीदेवी और ईसीओआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ के अन्य कार्यकारी सदस्य मौजूद थे ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को ईस्ट कोस्ट रेलवे महिला कल्याण संगठन ने रेल क्लब में समारोह का आयोजन किया। अध्यक्ष, ईसीओआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ, वाल्टेयर श्रीमती पारिजता सत्पथी ने 41 महिला रेलवे कर्मचारियों को संगठन में उनके उत्कृष्ट योगदान और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुभासिनी सीनियर डीएमओ ने महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले विभिन्न कैंसर, उनके लक्षण, शीघ्र पता लगाने और सावधानियों पर व्याख्यान दिया । मंडल रेल प्रबंधक अनूप सत्पथी ने वाल्टेयर मंडल की सभी महिला टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और नारी शक्ति से इस तरह के और अधिक ऐतिहासिक आयोजनों की उम्मीद जताई ।
























