पत्नी ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग बचाने के प्रयास में पति भी झुलसा

प्रेम विवाह के 5 साल बाद पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह हो गया. उसने शराब के नशे में आए दिन पत्नी से मारपीट शुरू कर दी. उसकी हरकत से तंग आकर विवाहिता ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. उसे बचाने के प्रयास में पति भी आखिरी चपेट में आ गया. 112 व संजीवनी एक्सप्रेस टीम ने पति-पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया.
ग्राम महुआ पानी के भेलवा टिकरा मोहल्ले में रमेश कुमार यादव निवास करता है. उसका सावित्री नामक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. उन्होंने वर्ष 2017 में शादी कर ली. पहले तो पति पत्नी गांव से दूर रह रहे थे. इसके बाद गांव लौट गए. जहां सावित्री ने 2 बच्चों को जन्म दे करीब 3 माह पहले तीसरे बच्चे की किलकारी गूंजने से पति बेहद खुश थे. उनकी खुशी पर उस समय ग्रहण लग गया जब विवाहिता बीते दिनों कहीं गई हुई थी.
यहां से लौटने के बाद रमेश ने पत्नी के चरित्र पर संदेह कर आए दिन विवाद करना शुरू कर दिया. शराब के नशे में मारपीट भी करने लगा. रमेश शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. उसने पत्नी के चरित्र पर लांछन लगाते हुए पुनः विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोश में आकर विवाहिता ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. पत्नी को जलता हुआ देख पति ने बचाने का प्रयास किया. इस दौरान वह भी आप की चपेट में आ गया. इस मामले में पत्नी की हालत बेहद गंभीर है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. फिलहाल पुलिस नवविवाहिता के बयान के लिए तहसीलदार को सूचित किया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.






















