छत्तीसगढ़
सरायपाली : खेत में लगे सोलर पंप चोरी… मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत एक खेत मे लगे सोलर पंप चोरी का मामला सामने आया है , सुरेश नायक ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे ग्राम इच्छापुर में रहते हैं और वे खेती किसानी का काम करता है । ग्रीष्मकालिन धान फसल लेने हेतु अपने ग्राम इच्छापुर खेत में 05 एचपी का सोलर वाटर पंप लगवाया था जिसे दिनांक 26.02.22 के रात्रि मे चालु हालत में देखकर वापस घर आया था दिनांक 27.02.22 के सुबह 07 बजे जब खेत गया तो देखा की कोई अज्ञात चोर खेत में लगे 05 एचपी का सेालर वाटर पंप केबल सहित जुमला कीमती 45000 रूपये का चोरी कर ले गया है जिसका आसपास पता तलाश किया गया पता नही चला, पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरूद्ध भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1
























