छत्तीसगढ़

महांसमुद :15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल पुनः शुरू होगा

मंगलवार 15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल (जनदर्शन) दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक ज़िला कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में होगा। जिले के ब्लॉक स्तर पर भी राजस्व अधिकारी, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत भी जन चौपाल कार्यक्रम इसी समय आयोजित किया जाएगा। उक्त बाते आज यहां समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कही। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण अंतिम कार्यक्रम मंगलवार 5 जनवरी को आयोजित हुआ था। इसके बाद लोगों की सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा एवं बेहतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी होने पर लोगों की समस्या को हल करने के लिए कलेक्टर जन चौपाल कार्यक्रम अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के बाद दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को डीएमएफ मद से निर्माण संबंधी कार्य सौंपे गए है, वे जल्द से जल्द शुरू करें। अगले समय-सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जीवन दीप समिति की बैठक भी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के देयकों के सत्यापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। ताकि लंबित देयकों को भुगतान इस माह के अंत तक किया जा सके।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि जहां अभी तक धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर अब तक प्रारम्भ नहीं हुई है, उसे जल्द से जल्द शुरू करवाएं। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान उठाव की जानकारी भी ली। आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए। पिथौरा एसडीएम को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेज गति लाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत पर बैठक आयोजित करने को भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में मरीजों का स्वास्थ्य की नियमित जांच होती रहे और उसका उपचार भी किया जाता रहें। उन्होंने कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कहा कि यह अभी निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। 15 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पर बल दिया।
उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के अंतर्गत जिले में स्वीकृत गौठानों के निर्माण की प्रगति और गोबर विक्रेताओं को पैसा मिल जाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री क्षीरसागर ने कहा कि किसी कारण से गोबर विक्रेताओं को भुगतान नहीं हुआ है, तो उन्हें अवगत कराएं। एसडीएम, जनपद सीईओ को कहा कि सभी गौठानों में समिति का गठन हो जाए। जहां नहीं हुआ है वहां समिति गठित कर ली जाए। उन्हांेने गौठानों में पैरादान की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि युवाओं को रचनात्मक कार्य से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी युवा मितान क्लब के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। जिले के सभी एसडीएम यह देख ले कि उनके क्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब गठित हुए या नहीं। अभी मितान क्लब गठित नहीं हुए है, वहां दिशा-निर्देशों के तहत गठन की कार्यवाही की जाए।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!