छत्तीसगढ़

स्कूटी से 140 किलोमीटर सफर तय कर विधानसभा पहुंची महिला विधायक…

अपनी सुरक्षा लौटा चुकी जिले की खुज्जी विधायक छन्नी साहू आज 140 किलोमीटर का सफर तय करते हुए राजधानी के लिए अपनी ही मोपेड से रवाना हुई। प्रदेश में पहली बार किसी विधायक ने अपनी ही सरकार में सुरक्षा को त्याग कर इस तरह का तेवर अख्तियार किया है। फरवरी माह के शुरुआत से ही विधायक छन्नी साहू अपने इलाके में बगैर सुरक्षा के ही अपनी मोपेड स्कूटी गाड़ी से ही जनसंपर्क कर रही है। गौरतलब है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा नक्सल प्रभावित है उन्होंने इस खतरे को भी नजरअंदाज करते हुए अपनी जनता के बीच बगैर सुरक्षा के रहने को प्राथमिकता दे दी है। आज सोमवार से से शुरू हो रहे बजट सत्र में शामिल होने विधायक छन्नी साहू मोपेड से ही रायपुर के लिए रवाना हुई इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए कहां कि मैं अपनी सुरक्षा पुलिस प्रशासन को लौटा चुकी हूं। इसलिए अब अपने पास उपलब्ध संसाधनों के साथ ही वे रायपुर रवाना हो रही हैं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!