सरायपाली : इंडिगो कार ने मोटर साइकिल सवार को मारी ठोकर…. मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत एक कार ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार को गंभीर चोट आई है गोपीनाथ बरिहा ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम भौंरादादर में रहता है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 02.02.22 को काम करने खेत गया था कि लगभग दिन के 12 बजे मेरा भतीजा बिरेंद्र बरिहा मुझे बुलाने गया था जो बताया कि मेरा लड़का वेणुधर तथा मेरी मां गणाईन बाई का ग्राम सागरपाली रोड संतोष वेल्डिंग दुकान के पास एक्सीडेंट हो गया है कि सूचना पाकर मैं तत्काल घटनास्थल आया , तो देखा मेरा लड़का वेणुधर के दोनों पैर के घुटने के पास, हाथ के कोहनी में , दाहीने पैर के पंजा ,मस्तक में एवं चेहरा में चोट लगा है तथा मेरी मां गड़ईन बाई के दाहीने पैर के घूटने में गंभीर चोट लगा है तथा बायें पैर का घूटना के नीचे पिंडली के पास गंभीर चोट लगकर खून निकला है पैर का हड्डी टूट गया है तथा सिर में माथा के पास चोट लगा है मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि इंडिगो कार क्र. OD15F 9745 का चालक संतलाल पटेल पिता स्व. कालेश्वर पटेल ग्राम सानपंधी के द्वारा अपने कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरा लड़का वेणुधर बरिहा के मो0सा0 CG04 DN 5735 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है. एक्सीडेंट से मेरा लड़का एवं मेरी मां मोटर सायकल से गिर गये थे मेरा लड़का मोटर सायकल से ग्राम भौंरादादर से सरायपाली जा रहा था और पीछे मेरी मां मोटर सायकल में बैठी थी। प्राथी की शिकायत पर कार चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
























