युवा इंजीनियर की हत्या, एक महीने बाद खेत में मिला नर कंकाल

चंद्रखुरी भाठा में मिले नर कंकाल लापता इंजीनियर किसान शिवांग चंद्राकर का है। इससे साफ है कि लापता शिवांग अब जिंदा नहीं है। डीएनए रिपोर्ट के बाद पुलिस अब नए सिरे से जांच करेगी। शिवांग की मौत पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। दो माह के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। कंकाल मिलने के बाद पुलिस डीएनए रिपोर्ट के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई थी। अब पुलिस का कहना है मामले में जांच के बाद ही हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पुलिस की हत्या का संदेह भी है।
6 दिसम्बर 2021 को शाम करीब 7 बजे मरोदा सेक्टर, क्वार्टर-10 निवासी इंजीनियर किसान शिवांग चंद्राकर (27 वर्ष) अपने चंद्रखुरी फॉर्म हाउस से घर के लिए निकला था। लेकिन फार्म हाउस से चंद कदम की दूर से लापता हो गया। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की। लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं लगा सकी। 5 जनवरी को चंद्रखुरी भाठा खार में एक नरकंकाल मिला। इसमें नरमुंड, दांत, हाथ व पैर के अवशेष पुलिस के हाथ लगा था। पुलिस ने नरकंकाल का डीएनए कराया। करीब 20 दिन के बाद डीएनए रिपोर्ट पुलिस को मिली। जिसमें नर कंकाल शिवांग चंद्राकर का ही निकला। पुलिस का कहना है कि अब नए सिरे से मामले की जांच की जाएगी।
इस मामले में जब पुलिस के हाथ नर कंकाल मिला। तब मौके पर ही उसकी घड़ी, चप्पल भी मिला। वहीं लापता होने से करीब तीन सप्ताह पहले उसने शर्ट मंगाया था। वहीं शर्ट वह लापता वाले दिन भी पहने हुए था। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस के पास सबूतों से 90 प्रतिशत यह कनर्फम हो गया था कि इंजीनियर किसान की हत्या हो चुकी है। पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार था।
इस मामले में पुलिस ने आत्याधुनिक तौर तरीके से जांच करती है। 12 एक्सपर्ट टीम लगाई गई, जिसने 7 हजार मोबाइल खंगाले। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया था। गांव, मोहल्ला, परिवार और उसके करीबी मित्रों के साथ करीब 70 संदेहियों से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद भी आखिर में रिजल्ट सिफर रहा।
टीम गठित कर तफ्तीश की जाएगी
जितेन्द्र यादव, सीएसपी दुर्ग ने बताया कि चंदखुरी के भाठाखार में मिले नर कंकाल की डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हो गई कि वह शिवांग चंद्राकर का ही है। क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ नहीं आया है। इसलिए जांच के बाद ही प्रकरण दर्ज किया जाएगा। फिलहाल इस मामले में बड़ी टीम गठित कर तफ्तीश कराई जा रही है।