नवीन महाविद्यालय पिरदा (बसना) में 18-19 के लिये जल्द ही होगा प्रवेश प्रारंभ.. जाने किन-किन विषयों की होगी भर्ती..

विजय हिंदुस्तानी, काकाखबरीलाल/बसना : शासकीय नवीन महाविद्याल पिरदा में सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बी. ए. प्रथम वर्ष एंव बी.एस.सी. प्रथम वर्ष (गणित और बायो) के लिए इस वर्ष प्रवेश लिया जाना है।

ज्ञात हो कि पिरदा महाविद्यालय के लिए वर्ष 2018 में ही बजट घोषणा के समय पिरदा वासियों को महाविद्यालय की यह सौगात दिया था, इस महाविद्यालय के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है, तथा आस-पास बहुत सारे हाई स्कूल होने के कारण हर साल सैकड़ों छात्र छात्राओं को बसना सरायपाली महाविद्यालय की दूरी अधिक होने के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी पर अब पिरदा में महाविद्यालय खुल जाने से सैकड़ों छात्र छात्राएं कॉलेज की पढ़ाई से वंचित नहीं होंगे । प्रवेश सत्र 2018 19 के लिए महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इसके लिए प्रवेश पाने हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रवेश फार्म दिनांक 25 जून 2018 से प्राप्त कर सकते हैं शासकीय महाविद्यालय पिरदा वर्तमान में भवन निर्माण की अनुपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा के भवन में ही संचालित होगा।
कला संकाय के लिए विषय
(वैकल्पिक विषय)
- हिन्दी साहित्य
- अर्थशास्त्र
- भूगोल
- इतिहास
























