छत्तीसगढ़

गुड्स ट्रेन में लगी आग, रेलवे प्रशासन में मचा खलबली …

विदेशी कोयले से लदी गुड्स ट्रेन (माल गाड़ी) की एक बोगी में आग लग गई जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी भिलाई नगर निगम के दमकल विभाग को दी गई। जैसे ही ट्रेन भिलाई नगर स्टेशन पहुंची, पहले से मुस्तैद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

दरअसल, विदेश से आने वाले कोल को विशाखापट्‌टनम के बंदरगाह तक पहुंचने के बाद गुड्स ट्रेन में लोड किया जाता है। इसके बाद यह कोयला डिमांड के मुताबिक अलग-अलग राज्यों को भेजा जाता है। जिस गुड्स ट्रेन की बोगी में आग लगी वह विशाखापट्‌टनम से पंजाब जा रही थी। ट्रेन की हर बोगी को अच्छे तरीके से कवर किया गया था। गुरुवार शाम 7 बजे रायपुर से भिलाई तीन के बीच रास्ते में गार्ड ने देखा कि बीच की एक बोगी से धुंआ उठ रहा है। इसके बाद इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को दी गई।

घर्षण से लगती है आग

आरपीएफ स्टाफ के मुताबिक ट्रेन की अलग-अलग रेक कोयले को भरा जाता है। जब ट्रेन चलती है तो कोयला एक जगह पर ठोस रूप लेने लगता है। इस दौरान कई बार कोयले के बड़े टुकड़े आपसे में घर्षण करते हैं और उससे चिंगारी निकलती है। इसी चिंगारी से कोयले में आग लगती है। इसके अलावा कई बार केमिकल रिएक्शन की वजह से भी कोयला में आग लग जाती

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!