छत्तीसगढ़

सरायपाली : भारत स्काउटस एवं गाइड विकासखंड स्तरीय जांच व प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ छत्तीसगढ स्थानीय संघ सरायपाली द्वारा विकास खण्ड स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह जांच शिविर का आयोजन आई. ई. एम. बी. एच.उ.मा.वि. कुटेला सरायपाली में दिनाँक 01-12-2021 से 04-12-2021 तक किया जा रहा है जिसमें द्वितीय दिवस जिला पर्यवेक्षक & जिला सचिव श्री रामकुमार साहु जी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) श्री संतोष कुमार साहु जी, श्री रामकुमार नायक जी विकासखंड सचिव पिथौरा का आगमन शिविर में हुआ है जिनका सानिध्य लाभ पूरे शिविर प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर स्थानीय संघ अध्यक्ष श्री अमृतलाल पटेल,उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र बाघ,श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, बीईओ एवं सहायक जिला आयुक्त स्काउट श्री एफ.ए. नंद, संस्था के प्राचार्य श्री आस्कर टोप्पो जी,शिविर संचालक श्री राधेश्याम चौधरी,पूर्व जिला सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार नायक जी,जिला प्रशिक्षक श्री गिरीश पाढ़ी जी,श्री दिलीप निषाद जी,श्रीमती कुसुम कोटक,यशवंत कुमार चौधरी, चक्रधर प्रसाद डडसेना,पी.एन.कर, हेमंत चौधरी,अनिल पटेल,अजय आर्य,किशोर कुमार पटेल,जगजीवन नारंगे,श्रीमती विलास बाघ,सविता साहु,बिन्दु प्रकाश चौधरी,बसंत पटेल, सुरेंद्र प्रधान,गायत्री मिश्रा,अजय राणा, शीला श्रेय, पुष्पांजलि चौधरी,लखेश्वर भोई, खेमराज पटेल,संजय नंद,अंशु खेश,कुसुमलता पटेल,अमित सतपथी, नेहा भोई, हरेंद्र कुमार साहु, अमृत पटेल,दुर्गेश नायक,अनिल साहू,सरवरी निशा,प्रेरणा दास, अनंतराम पटेल,टंकेश्वर प्रसाद जायसवाल सहित स्काउट गाइड एवं मार्गदर्शक स्काउटर – गाइडर उपस्थित रहे.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!