तुमगांव: खेत से घर आ रही महिला को कार ने मारी ठोकर



तुमगांव . आरक्षी केद्र में गजानंद सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम गढसिवनी थाना तुमगांव जिला महासमुंद निवासी है वर्तमान में रायपुर भांठागांव में रहकर मजदुरी कार्य करता है बहन दिनांक 12.10.2023 को दोपहर दो बजे मोबाईल से बताई कि मां रमाबाई पति अर्जुन सोनकर का एक्सीडेंट हो गया है । मां को अस्पताल ईलाज के लिए ले गये है तत्काल दुर्घटना की खबर सुनकर महासमुंद सोहम अस्पताल गया मां का ईलाज पिता अर्जुन सोनकर एवं डोमन सोनकर अस्पताल में ईलाज करा रहे थे हमारे गांव का डोमन सोनकर ने बताया कि दिनांक 12.10.23 को दिन में 01 बजे तुम्हारी मां मजदुरी करने खेत गयी थी खेत से पैदल घर आ रही थी ग्राम गढसिवनी के पानी टंकी के पास पहुंची थी वाहन कार क्रं0 CG 04 HX 2535 के चालक तेज रफतार से चलाकर ठोकर मार दिया जिसे के कारण उसके हाथ पैर एवं सिर तथा शरीर के अन्य भागो में चोंटे आई है दुर्घटना करने वाली कार घटना स्थल पर ही क्षतिग्रस्त हालत में पडी है । दुर्घटना को गांव के लोमस एवं खेलावन पुरी और गांव के कई लोग देखे है । पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























