छत्तीसगढ़

थाने के पीछे हुआ बड़ा धमाका जान बचा कर भागे लोग…

घटना मौदहापारा थाने के ठीक पीछे वाले हिस्से में हुई। यहां मौजूद हार्डवेयर और ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास यह हादसा हुआ। जिस जगह आग लगी वहां ऑक्सीजन सिलेंडर बड़ी मात्रा में रखे जाते हैं। गणपति ट्रेडिंग नाम की संस्था के ये सिलेंडर बताए जा रहे हैं। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सड़क की दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोका, इसके बाद आई फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार से आग पर काबू पाया। फिलहाल टीम को अंदेशा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा । मौदहापारा इलाके में एक ऑक्सीजन सिलेंडर के सेंटर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि सिलेंडर रखे जाने वाली जगह पर बड़ी लपटें उठती दिख रही थीं। आसपास के दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने आग पर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।

 

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!