सरायपाली
निःशुल्क जांच शिविर : प्रत्येक रविवार भारती हॉस्पिटल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहिल सिन्हा उपलब्ध रहेंगी
स्वास्थ्य सेवाएं @काकाखबरीलाल। अब भारती होस्पिटल में प्रत्येक रविवार निःशुल्क महिला रोग जांच शिविर वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर स्नेहिल सिन्हा( MBBS, MS(OBGY) DNB(OBGY) द्वारा गर्भवती एवम अन्य बीमारियों से जूझ रही महिलाओंका का निशुल्क जांच एवम परामर्श किया जाएगा, ज्ञात रहे सराईपाली बसना क्षेत्र में डॉक्टर स्नेहिल सिन्हा एक मात्र MBBSMB, DNB,(OBGY) चिकित्सक हैं गर्भवती महिला या तकिसी प्रकार के महिला रोग या संभावित रोग की जांच एवम परामर्श का लाभ उठा सकते हैं।