अजीत जोगी के स्वास्थ्य में हुआ काफ़ी सुधार,हटा वेंटिलेटर सपोर्ट

मेडिकल बुलेटिन-पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गुरुवार को दोपहर बाद का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। जोगी के निजी चिकित्सक डॉ रमन जोगी (एम डी) ने बताया कि अजीत जोगी वर्तमान में मेदांता अस्पताल गुड़गांव में भर्ती हैं जहाँ जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। निमोनिया ठीक होने के बाद सी टी स्कैन एवं एक्स रे की रिपोर्ट समान्य होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाकर सामान्य सांस लेने की प्रक्रिया पर स्थान्तरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य के काफी सुधार आया है।
विधायक अमित जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की सेहत के बारे में कल रात सोशल मीडिया के माध्यम से ग़लत अफ़वाह फैलाने वालों के प्रति अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।
उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इन अफ़वाहों के पीछे उन्ही लोगों का हाथ है, जो सीडी बनाने का गोरखधन्धा चलाकर, अपने निजी स्वार्थों के लिए, प्रदेश की राजनीति को लगातार दूषित कर रहे हैं। उन्होंने माँग की है कि ऐसे लोगों का पर्दाफ़ाश करके उनके विरुद्ध सख़्त से सख्त कार्यवाही हो।
खबर सूत्रों के हवाले से