तेदुकोना: गाडी रोककर युवक की पिटाई

तेदुकोना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में एमेश ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जगदल्ला (भुरकोनी ) में रहता है, B.Sc. प्रथम वर्ष में पढाई कर रहा है कि दिनांक 28/09/2023 की रात्रि 02/30 बजे करीब साथी राहुल जगत जो ग्राम सोनदादर का है जिसे छोडने के लिये उसके गांव सोनदादर जा रहा था ग्राम छुईहा चौक में 04 मोटर सायकल में सवार पवन कुमार बरिहा, टिकेश्वर जांगडे, मुकेश बरिहा, फलेश ध्रुव एवं राहुल टंडन हम लोगों को ओवरटेक करते सोनदादर तक पीछा किये और गाडी को रोककर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते गांव के स्कूल के बाहर तक ले गये तथा हाथ पैर मुक्का से मारपीट किये मारपीट करने से बायें आंख के नीचे, सिर के पीछे, पसली, दोनों पैर में दर्द हो रहा है मारपीट करते सागर ठाकुर ,राहुल जगत, चुम्मन ठाकुर देखे हैं, । पुलिस ने147-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















