शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिरदा के द्वारा कारीडोगर में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन

काकाखबरीलाल/पिरदा:-राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर, समस्याओं को जानने ओर उनके कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाए। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। यह बात मुख्य अतिथि श्री त्रिलोचन नायक ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिरदा के द्वारा कारीडोगर में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर कही। गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अतिथि ने शिविर में भाग लेने वाले 48 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान सरपंच घनश्याम सिदार, ने कहा कि स्वच्छता से समृद्धि आती है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार डिग्रीलाल जगत ने कहा कि वह भविष्य में भी स्वयं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर रखें। जबकि दाशरथी चौहान ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वह शिविर के दौरान सीखी गई जीवनोपयोगी बातों को यथार्थ जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस मौके पर ग्राम पटेल बालकराम सिदार ,ग्राम पंचायत कोटगढ़ के सभी पंच, श्री डी के साहू , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बेटी के साथ पर्यावरण बचाने का भी दिया संदेश: शिविर में कार्यक्रम अधिकारी श्री एन के ध्रुव व शिक्षक के एस कैवर्त और राजू गड़तिया की निगरानी में छात्रों ने स्वच्छता व मानव स्वास्थ के साथ ही पर्यावरण व उर्जा संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही पानी बचाओं व बेटी बचाओं, जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके साथ ही रोजाना दो घंटे श्रमदान कर लोगों को प्रेरित किया है। इस दौरान कारीडोगर के गली, स्कूल परिसर, सड़क व आसपास की सफाई भी की है।
























