छत्तीसगढ़

रक्षाबंधन के लिए ससुराल गए जज के घर चोरों ने बोला धावा…. पुलिस जांच में जुटी

कटघोरा कोर्ट के जज अपने ससुराल गए थे, देर शाम लौटे, इस बीच चोरों ने उनके मकान में खिड़की के रास्ते घुसकर करीब एक लाख 91 हजार की चोरी कर ली.
मामले में पुलिस अब केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है. कटघोरा कोर्ट में रमेश चौहान जेएमएफसी प्रथम क्लास जज हैं, जो शहर में स्थित सीएसईबी के ऑफिसर्स कॉलोनी (एबी टाइप) के क्वाटर में निवासरत है. वे अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने ससुराल रायगढ़ गए थे. यहां से रक्षाबंधन मनाने के बाद देर शाम लौटे.

मकान के दरवाजे के सामने की कुंडी लगी हुई थी. अंदर पहुंचने पर वे चौक गए. वहां खिड़की के लोहे का राड़ टूटा हुआ था और कमरे में रखे 3 अलमारी का दरवाजा भी टूटा था. इसमें से सोने-चांदी के जेवरात व कुछ दस्तावेज समेत कुल 1 लाख 91 हजार का मशरूका चोरी हो चुकी थी. जज रमेश चौहान ने चोरी की सूचना सीएसईबी चौकी में दी. पुलिस ने निरीक्षण किया.

  1. सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि सीएसईबी कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई है, नगदी और जेवर समेत एक लाख 91 हजार की चोरी हुई है घटना के बाद विशेष टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!