जिले के मोबाइल दुकान से डेढ़ लाख का मोबाइल हुआ पार…

(डोंडीलोहारा). ब्लॉक के देवरी गांव के मुख्य मार्ग स्थित वर्धमान मोबाइल में रविवार देर रात 17 नग ओप्पो व सैमसंग मोबाइल की चोरी हो गई. मोबाइल की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. वहीं चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें ट्रक ड्राइव व हेल्पर शटर उठाकर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं. घटना लगभग रात 10 बजे की बताई जा रही है.एक युवक के हाथ पर टैटू बना है. उसमें “I love you” लिखा है. देवरी पुलिस द्वारा मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है. जल्द दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं.बता दें कि पिछले दिनों मालिघोरी में एक शिक्षक दंपत्ति के घर में 2 लाख रुपए की चोरी हुई थी. लेकिन चोर अभी तक पकड़ में नहीं आए है. बालोद जिले में लगातार चोरी से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर चोर क्यों पकड़ में नहीं आ रहे.वहीं देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने हाथ में टैटू वाले किसी भी ट्रक सवार व्यक्ति की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है.























