
- बसना से नितिन गुप्ता की रपट बसना / बसना विधानसभा के ग्राम गढ़फुलझर में आयोजित सोलह प्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की आसन्दी से उक्त बातें भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा ने कही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सोमनाथ पांडेय ने की मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पियुष मिश्रा जी का ग्रामीणों ने जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया तथा बाजे गाजे के साथ उन्हें कार्यक्रमस्थल तक ले जाया गया जिसके पश्चात श्री मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की अपने उद्बोधन में मिश्रा जी ने कहा कि गांव में ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से गांव में एक भक्तिमय माहौल बनता है तथा इसी बहाने गांव के लोक एकजूट होते है और साल में एकबार सब लोग मिलकर समय व्यतीत करते हैं, इसके पश्चात मिश्रा जी ने ग्राम बोहारपार में आयोजित भागवत कथा में भी कुछ समय के लिए शिरकत की जहां पंडित देवराज मिश्रा जी ने उन्हें आशीर्वचन दिए श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भक्तिमय समा आदरणीय कथावाचक जी ने बान्धा है और श्रोताओं ने भी जो उनका साथ दिया है उसे देखकर मैं अभिभूत हूँ। जनसम्पर्क की अगली कड़ी में श्री मिश्रा ग्राम केरामुंडा पहुँचे जहां सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने उनका स्वागत किया जिसके पश्चात गांव के मध्य एक छोटी सी सभा का आयोजन किया गया जहां मिश्रा जी ने भाजपा की रीति नीति और विगत चौदह सालो में हुए विकाश कार्य की चर्चा की तथा ग्रामीणों की समस्या सुनी जिसमे गांव के तालाब के सुख जाने की बड़ी समस्या गांव वालों ने बताई, जिस पर यथा शीघ्र कार्यवाही करने का श्री मिश्रा ने आस्वासन दिया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नन्दकुमार चौधरी, भाजपा मंडल गडफुलझर उपाध्यक्ष भरत राजपुत, युवामोर्चा बसना उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा, स्वच्छता प्रकल्प के सयोंजक नरेंद्र यादव सह सयोंजक द्व संतोष निषाद, पिंटू बरिहा, रामनरेश सिंह बघेल, भोजराज नायक, समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
AD#1

























