छत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ

अ.जा. एवं अ.ज.जा. के के बैनर तले सारंगढ़ बंद रहा ऐतिहासिक,महाबंद से दहल उठा सारंगढ़

रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर

अ.जा. एवं अ.ज.जा. के 20 हजार जनसमुदाय महाबंद में हुए शामिल

गोल्डी लहरे।कोसीर-आज अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जन जाति के सारंगढ़ विधानसभा के करीब 20हजार लोगों ने सारंगढ़ भारत माता चौक पहुंच कर सारंगढ़ बंद को सफल बनाया ,सुबह 9 बजे से समाज के लोग इकट्ठा हुए और घण्टो तक भारत माता चौक में बैठ कर धरना दिए और अपने अधिकार को वापस देंने नारे लगाए ,आज का दिन सारंगढ़ के इतिहास में पहली बार इस तरह की रैली धरना प्रदर्शन देखने को मिला है जो कि ऐतिहासिक रहा जिसमे सतनामी व आदिवासी समाज के महिला ,पुरूष, युवा वर्ग बड़ी संख्या भाग लिए और अपनी ताकत दिखाई और पूरा सारंगढ़ जय भीम के नारे से गुंजायमान रहा डीजे के साथ समाज के लोगों अपने अधिकार को वापस देने केंद्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ में जमकर नारे बाजी की उसके बाद धरना रैली का रूप लेते हुए भारत माता चौक से होकर थाना मार्ग,जेलपारा,जयस्तम्भ चौक होते हुए तहसील पहुंची और अ0जा0एवम अ0ज0जा0 संयुक्त मोर्चा दल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।

अपने अधिकार को वापस देने मांग की और ज्ञापन में कहा कि 21 मार्च 2018 को माननीय उच्चतम न्यायालय ने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर नया दिशानिर्देश जारी किए हैं जिससे इस कानून का अस्तित्व समाप्त हो गया है इस दिशा निर्देश आने के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति का अधिकार का तो हनन होता ही है और इस अधिनियम का उद्देश्य मात्र औपचारिकता ही रह गया है उद्देश्य विहीन अधिनियम से किसी भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति की रक्षा नहीं हो सकती और इन वर्गों पर सामाजिक आर्थिक न्यायिक अत्याचार और बढ़ेगा और जातिवादी एवं मनोवादी शक्तियों में इस अधिनियम के औचित्य हीन होने से हौसला बुलंद हो गया है ,जिससे कई प्रकार के अत्याचार होने लगेगा क्योंकि इस वर्ग के प्रतिनिधित्व आप स्वम् करते हैं इसलिए यह वर्ग आपसे अपेक्षा भी ज्यादा रखते हैं आप एक सर्वोच्च पद पर आसीन हैं इसलिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों की हित की रक्षा हेतु आप स्वयं प्रभावी कदम उठा सकते हैं और आप केंद्र सरकार को यह दिशानिर्देश जारी करें तथा सुप्रीम कोर्ट को यह निर्देश दें कि उपरोक्त 21 मार्च 2018 के अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में दिए गए दिशा निर्देश पर पुनर्विचार करते हुए ऐसा ठोस कदम उठाए जिससे कि इन वर्गों को संविधानिक रूप से संरक्षित हो और वर्तमान में जो नई दिशा निर्देश जारी किए हैं उक्त दिशा निर्देश को हटाया जाए,ततपश्चात रैली तहसील ऑफिस से निकल कर पुष्प वाटिका होते हुए पुनः भारत माता चौक पहुंची जंहा पर समाज के जनप्रतिनिधियों व मोर्चा के पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित करते हुए रैली धरना में शामिल हुए सभी भाइयों व बहनों को अपने विचार प्रकट किये ।

आज के रैली धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अ0जा0 एवम अ0ज0जा0संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष जयसिंह सिदार,उपाध्यक्ष कन्हैयालाल जांगडे, तेजराम सिदार,महासचिव जी0पी0भारद्वाज, सचिव यशराज सिंह ठाकुर,सह सचिव एफ0आर0निराला,कोषध्यक्ष रामसूरत भारद्वाज,नारायण रत्नाकर,कार्यकारणी सदस्य कामदा जोल्हे, पदमा घनश्याम मनहर,उत्तरी गनपत जांगडे,अरविंद खटकर, चंद्रशेखर जटवार ,रामनाथ सिदार ,देव कोसले अधिवक्ता ,रमेश अनंत, रामकुमार टंडन ,एम आर जोल्हे,टुकेश्वरी सोनी,लैलूंन भारद्वाज,सन्तोष बौद्ध,नरसिंह भारती,अमर भारती, बिनोद भारद्वाज,नवधा अनन्त,शिव टण्डन,सखाराम मल्होत्रा,मंजुलता आनंद,रामचरण कुर्रे,चन्द्रकुमार नेताम,सुधा वारे, उत्तम दिनेश बंजारे, अजय बंजारे, सम्मेलाल कुर्रे,भागीरथी निराला, छत्तराम निराला,राजेश भारद्वाज,कामेश लहरे,राजेश रात्रे मीडिया से किशोर मनहर,लक्ष्मी नारायण लहरे,राहुल भारती,धीरज बरेठ,गौतम बंजारे,गोल्डी लहरे,दिनेश जोल्हे,सहित बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्त्ता व कर्मचारी गण शामिल हुए अंत में मोर्चा के पदाधिकारी ने आभार प्रकट करते हुए समाज के तमाम लोगों व सारंगढ़ के व्यवसायियों,पुलिस प्रशासन व मीडिया जगत का महाबंद को सफल बनाने आभार प्रकट किया।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!