महासमुंद

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद द्वारा 6 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन

महांसमुद (काकाखबरीलाल) . माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद के स्थापना दिवस 06-05-2021 को 5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
समिति के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए 6 मई 2021 को जिला अस्पताल महासमुंद (खरोरा) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है समय सुबह :- 10:00 से 02:00 बजे तक हमारे सभी रक्तविरो से निवेदन है कि इस महामारी को देखते हुये एवं Covid – 19(सोशल डिस्टनसिंग) का पालन करते हुए इस नेक कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके,क्योकि टीकाकरण होने के बाद लोगो को ब्लड की कमी न हो।
समिति के अध्यक्ष रवि जी ने बताया कि माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति को 6 मई 2015 को 15 सदस्यों ने मिल कर इस समिति का स्थापना किया था और आज हमारे समिति को 5 वर्ष पूर्ण हो चुका है माँ महामाया जी की कृपा से आज हमारे समिति में लगभग 4000 से ज्यादा सदस्य जुड़ चुके है और अभी तक हमारे समिति के द्वारा लगभग 4 हजार से ज्यादा डोनेशन करवाया गया है।

शिविर में भाग लेने के लिए संपर्क करे :- अध्यक्ष रवि साहू जी 91111 19573 , उपाध्यक्ष आलोक पटेल :- 97527 37333

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!