CGBSE EXAM : इसी महीने जारी हो सकता है 10वीं-12वीं के छात्रों का शेड्यूल,शिक्षा मंडल ने शासन को भेजा प्रस्ताव

काकाखबरीलाल@रायपुर. दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल इसी महीने जारी होने के आसार हैं। परीक्षा को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है। संभावना है कि इसी माह शेड्यूल जारी हो जाएगा। पिछली बार बोर्ड एग्जाम के लिए नवंबर-दिसंबर में सूचना जारी हुई थी। लेकिन तारीख तय करने में देर हो रही है।
अफसरों का कहना है कि स्कूल अभी बंद है। इसलिए शासन की अनुमति से ही परीक्षा का आयोजन होगा। इस बाबत बोर्ड एग्जाम के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन की बजाए पहले की तरह ऑफलाइन मोड में होगी। प्रस्ताव में संभावित तारीखों का उल्लेख भी है।
इस पर शासन से मुहर लगने के बाद बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। बोर्ड परीक्षा अप्रैल के आखिरी सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकते हैं। समय-सारणी अभी जारी होने से छात्रों को फायदा होगा। उन्हें तैयारी के लिए थोड़ा और वक्त मिल जाएगा। समय-सारणी जारी करने में देरी से छात्र भी परेशान हैं।
कुछ शिक्षकों ने भी बताया कि बड़ी संख्या में छात्र बोर्ड एग्जाम की तारीख के बारे में भी पूछते हैं। इसलिए बोर्ड की तारीख जल्द से जल्द जारी कर दी जानी चाहिए। दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार करीब साढ़े आठ लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ेगी
पिछली बार नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था। इसलिए इस बार दसवीं-बारहवीं में बोर्ड के छात्रों की संख्या अधिक है। इसे देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी। इस पर माशिमं के अफसर विचार कर रहे हैं।
पिछली बार बोर्ड एग्जाम के लिए करीब ढाई हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। इसलिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या चार हजार तक हो सकती है।