रायपुर

एक बार फिर कॉलेज में शुरू होगी क्लासरूम टीचिंग

रायपुर (काकाखबरीलाल).  आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर कॉलेजों में पढ़ाई-लिखाई का माहौल होगा। यहां जल्द ही क्लासरूम टीचिंग शुरू होगी। हालांकि, शुरुआत में सभी छात्रों की कक्षाएं नहीं लगेंगी। कॉलेज व विवि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए छात्रों को बुला सकेंगे। इसके लिए गाइडलाइन इस सप्ताह जारी होगी। पिछले दिनों कॉलेज व विवि में पढ़ाई को लेकर उच्च शिक्षा के अफसरों और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों के बीच ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में इस बात पर जाेर दिया गया कि सभी छात्रों के लिए एक साथ क्लासरूम टीचिंग शुरू नहीं होनी चाहिए। शुरुआत में उन छात्रों की बुलाया जाना चाहिए जिनके विषयों में प्रैक्टिकल जरूरी है।
जो छात्र विभिन्न तरह की दिक्कतों की वजह से ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। उन्हें भी पढ़ाई के लिए कॉलेज बुलाया जा सकता है। इसी तरह आंतरिक परीक्षा भी जरूरी है। इसके लिए भी छात्रों को बैच बनाकर बुलाया जा सकता है।
इसके अलावा छात्रों को लाइब्रेरी आने-जाने, किताब निकालने के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय नियम बनाकर बुला सकते हैं। हालांकि, किसी भी स्थिति में कॉलेज व विवि में छात्रों की उपस्थिति अधिक नहीं होनी चाहिए। कॉलेज व विवि में पढ़ाई को लेकर उच्च शिक्षा से जल्द ही गाइडलाइन जारी होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। विवि के अफसरों का कहना है कि इसके अनुसार ही कक्षाओं का संचालन होगा। कोरोना संक्रमण की वजह से कॉलेज व विश्वविद्यालयों में क्लासरूम टीचिंग बंद हैं।
शिक्षाविदों का कहना है कि कॉलेज व विश्वविद्यालयों में क्लासरूम टीचिंग शुरू होगी तो इसमें भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर खास ध्यान रखा जाएगा। सभी छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। इसके बगैर विवि या कॉलेज में इनका प्रवेश नहीं होगा।
इसके अलावा क्लासरूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगी। इसके लिए कॉलेज व विवि अपने स्तर पर तैयारी रखेंगे। जाे क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन में होगा वहां के छात्रों को कॉलेज या विवि आने की अनुमति नहीं होगी।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!