शिवसेना, छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में कई अहम फैसले, सक्रिय कार्यकर्ता हुए पदोन्नत तो असक्रियता के चलते कई पदमुक्त

काकाखबरीलाल – गौरतलब होकि शिवसेना राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा एनडीए से गठबंधन समाप्त कर स्वबल पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद शिवसेना, छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख धन्नजय सिंह परिहार ने भी संगठन में कसावट आरंभ कर दिया है। लगातार सभी जिलों व विधानसभाओं की बैठक करके प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश व जिला के कई महत्वपूर्ण पदों में भारी बदलकव किया गया है।
रेशम जांगड़े, डॉ आनन्द मल्होत्रा व सुनील झा को प्रदेश सचिव से प्रदेश महासचिव, दिनेश ठाकुर को जिला प्रमुख रायपुर से प्रदेश सचिव, शंकर सिंह राजपूत को प्रदेश सचिव, एच एन सिंह को जिला महासचिव से प्रदेश सह सचिव, संजय नाग को जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) रायपुर से प्रदेश सह सचिव, शंकर चैनानी को जिला अध्यक्ष बालोद से प्रदेश सह सचिव, आशीष परिडा को रमहानगर प्रमुख से रायपुर जिला प्रमुख, सन्तोष यदु को जिला सचिव से जिला प्रमुख बलौदाबाजार पद पर नियुक्त किया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश प्रमुख धन्नजय सिंह परिहार ने आगामी आमचुनाव हेतु कमर कस लेने के निर्देश के साथ शुभकामनाएं प्रेषित किया। इसी के साथ श्रीरामजन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालने हेतु सभी जिला के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक पर विस्तृत चर्चा किया गया है।