गरियाबंदछत्तीसगढ़

पंचायतों को जल्द मिलेगा स्वस्छ भारत अभियान के तहत निर्मित शौचालयों की राशी

गरियांबन्द (मैनपुर)। काका ख़बरीलाल

गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बड़ी संख्या में शौचालय निर्माण किया गया है परन्तु शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने के बाद भी ग्राम पंचायतों को शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। राशि नहीं मिल पाने के कारण जिले के सभी सरपंचों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंचों को हो रही परेशानी को देखते हुए महासमुंद लोकसभा के सांसद चंदू लाल साहू ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि शौचालय निर्माण की राशि जल्द ही ग्राम पंचायतों को जारी किया जाए। सांसद के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने शौचालय निर्माण से संबंधित फाइलों व औपचारिकताओं को पूर्ण कर अंतिम रूप दे दिया है। अब जल्द ही गरियाबंद जिले के सभी ग्राम पंचायतों को शौचालय निर्माण की राशि जारी कर दी जाएगी।

जिले के सरपंचों ने कर्ज लेकर शौचालय निर्माण पूरा किया है परन्तु राशि नहीं मिल पाने के कारण सभी सरपंच कर्ज तले दबे हुए हैं। कर्ज में दबे सरपंचों की परेशानी के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता तीव कुमार सोनी ने सांसद चंदू लाल से मुलाकात कर अवगत कराया जिस पर सांसद चंदू लाल ने शौचालय निर्माण की राशि जल्द ही जारी किए जाने का आश्वासन दिया था। जिले के सरपंचो ने भी सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराए जिस पर सांसद ने जल्द ही दिक्कतों को दूर करने की बात कही। साथ ही नरेगा के भी कार्यों के राशि भुगतान हेतु निर्देश दिया गया है।

334 गांवों में 90 हजार शौचालच बनाए

उल्लेखनीय है की गरियाबंद जिले के पाच विकासखंडो के 334 ग्राम पंचायतों में नब्बे हजार के लगभग शौचालय निर्माण किए गए हैं। जिस पर बारह हजार प्रति शौचालय की लागत से सौ करोड़ के लगभग राशि खर्च हुआ है परंतु पंचायतों को केवल चालीस प्रतिशत राशि ही शौचालय निर्माण के लिए दी गई थी बाकी की राशि की व्यवस्था अन्य मदों व बाजार से कर्ज लेकर की गई है। जिला पंचायत व शासन के प्रावधान अनुसार पूरा ब्लाक ओडीएफ होने पर ही शौचालय निर्माण की राशि दिया जाना है जिस पर जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के सरपंच संघ अध्यक्ष रोहित साहू के मार्गदर्शन में ब्लाक के 72 ग्राम पंचायतो में पूरे जिले में सर्वप्रथम ओडीएफ का लक्ष्य प्राप्त किया गया जिस कारण फिंगेश्वर ब्लाक में नब्बे प्रतिशत राशि भुगतान कर दिया गया है। केवल दस प्रतिशत राशि ही वहा शेष बचा है।

सरपंचों ने किया था धरना-प्रदर्शन

गरियाबंद ब्लाक के सरपंच संघ अध्यक्ष यशवंत सोरी और सरपंचों ने भारी दि-तों सामना किया। शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने पर भी उन्हें राशि नहीं दी गई थी जिस कारण से ब्लाक के सभी सरपंचों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। तब कहीं जाकर ब्लाक के 59 में से केवल 26 पंचायतों को पूरा भुगतान किया गया परन्तु बाकी के 33 पंचायतों में आधी राशि नहीं मिल पाई है। छुरा ब्लाक के 74 ग्राम पंचायतो में केवल चालीस प्रतिशत राशि ही जारी की गई है।

सबसे ज्यादा बुरी स्थिति मैनपुर ब्लाक की

जिले में सबसे ज्यादा बुरी हालत मैनपुर ब्लाक की है जहां 73 ग्राम पंचायतों में सत्रह हजार शौचालयों के लिए इक्कीस करोड़ स्वीकृत हुए हैं परन्तु पंचायतों को केवल नौ करोड़ रुपए ही मिल पाया है बाकी के 11 करोड़ बाजार से कर्ज लेकर सरपंचों ने शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिया है पर उन्हें आज तक राशि नहीं मिल पाई है।

देवभोग ब्लाक में केवल 40 फीसदी मिली राशि

देवभोग ब्लाक में 54 ग्राम पंचायतों में 20154 शौचालय स्वीकृत है वहां भी केवल चालीस प्रतिशत राशि ही प्रदान की गई है। बाकी का करोड़ों की राशि बाजार से कर्ज लेकर शौचालय निर्माण किया गया है। देवभोग ब्लाक के सरपंच संघ अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कई बार प्रशासन के समक्ष अपनी दि-तों से अवगत कराया पर राशि नहीं मिल पाई है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!