रायगढ़

प्रदेश के इस IAS   का ठगों ने बना लिया फर्जी फेसबुक आईडी  लोगों से मांग रहे पैसे मामला दर्ज 

रायगढ़ (काकाखबरीलाल).  रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह की फेसबुक आईडी का क्लोन ठगों ने बना लिया है. ठगों ने उनकी ओरिजनल आईडी से तस्वीरें चुराकर उनके नाम से फेक प्रोफाइल तैयार कर ली है. अब लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के साथ ही पैसों की मांग को लेकर मैसेज भेज रहा है. फेसबुक की फेक आईडी होने की जानकारी कलेक्टर ने खुद ही सोशल मीडिया में साझा की है.कलेक्टर भीम सिंह ने फेसबुक में पोस्ट कर लिखा है कि दोस्तों मेरे फेसबुक का फर्जी प्रोफाइल बन गया है और वो लोगों से कुछ पैसे मांग रहे हैं. मैंने इसकी सूचना थाने में देकर एफआईआर भी दर्ज कराई है. इसलिए कृपया किसी पर विश्वास ना करें. चाहे वह पैसे किसी के लिए भी मांग रहा हो.
कलेक्टर भीम सिंह की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 419 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में आईपी एड्रेस उत्तरप्रदेश के मथुरा का लोकेशन ट्रेस हुआ है. जल्द ही एक टीम बनाकर ठगों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि ये पहला मामला नहीं है. जब किसी आईएएस अधिकारी का आईडी हैक किया गया है. प्रदेश में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक कई आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के आईडी का क्लोन तैयार किया जा चुका है. इसके बाद ठग लोगों से पैसे मांग रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले दुर्ग के पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ एसपी विजय अग्रवाल, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और चार हेड कांस्टेबल का भी फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब आईपीएस, आईएएस और बड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक या क्लोन तैयार कर लिए जा रहे हैं, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. बता दें कि सोशल साइट्स पर लोगों को फेसबुक प्रोफाइल सिक्योर करना बहुत जरूरी हो गया है. इसलिए सभी प्रोफाइल पिक्चर गार्ड ऑन रखे, प्रोफाइल लॉक स्क्रीन का उपयोग करें और डबल ऑथेंटिकेशन विकल्प का उपयोग करें. जिससे आपकी फेसबुक प्रोफाइल का क्लोन तैयार न हो सके.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!