जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन बसना की बैठक संपन्न

बसना(काकाखबरीलाल)। छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन बसना की बैठक विश्राम गृह मे सेवक दास दीवान प्रदेश महासचिव,मुन्नीलाल अग्रवाल ,रोमी सलूजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, द्वय की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सेवक दास दीवान ने कहा कि युनियन हमारा एक परिवार है हम सभी को एक जुट रह कर कार्य करना है।पत्रकारों के हित मे हमारा युनियन सदैव तैयार है और रहेगा। रोमी सलूजा ने बैठक मे पत्रकारों की सुविधा हेतु पत्रकार भवन पर विशेष जोर दिया।आगे बताया कि पटवारी से बात करके स्थान चयन कर लीजिये।शासन से मांग कर भवन राशि की व्यवस्था की जावेगी। बैठक जिलाध्यक्ष बलराज नायडू,प्रकाश सिन्हा,शीत गुप्ता ने भी संबोधित किया। नव नियुक्त जनर्लिस्ट यूनियन ब्लाॅक अध्यक्ष प्रकाश पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा वरिष्ठ पत्रकारों के सहयोग व मार्गदर्शन से सभी को लेकर चलूँगा।मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मै पूरा करूँगा। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी रूपानंद साव ने किया। उक्त अवसर पर ख्वाजा इमरान,अनुराग नायक, बसंत साव,उत्तर कौशिक,हेमंत वैष्णव, दासरथी चौहान, कामेश बंजारा ,नारायण दुबे,शंकर लहरे,बुधलाल यादव सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।