महासमुंद

शिक्षा ज्योति पीएससी समूह महासमुन्द का वर्चुअल बैठक संपन्न

महासमुन्द @ काकाखबरीलाल। वर्तमान समय कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण शाला बंद है ऐसे समय मे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर रखना बड़ी चुनौती है।शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत वर्चुअल क्लास,मोहल्ला क्लास,बुलटू के बोल जैसे माध्यमो से बच्चों तक शिक्षा पहुचाई जा रही है ।इस कड़ी में शिक्षा ज्योति टीम महासमुन्द कीओर से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ऑनलाइन क्लास के साथ ऑफलाइन पढाई कर छात्रों एवम पालकों के मध्य शैक्षिक वातावरण को निर्मित करने में सफल प्रयास जारी किए हुए है।जिन छात्रों के पास मोबाइल की अनुपलब्धता है उन्हें ऑफलाइन के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।सभी शिक्षकों ने अपनी अपनी शालाओं में आयोजित होने वाले कक्षाओ का अनुभव व नवाचारों से अवगत कराया।
शिक्षा ज्योति महासमुन्द की ओर से चलाए जा रहे स्पीकर के बोल पर चर्चा किया गया कि वर्तमान समय बहुत भयावह हो चुकी है ऐसे में स्वयं को एवम बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्पीकर के बोल बेहद कारगर सिद्ध हो सकता है।इसके माध्यम से हम डिवाइस में सभी पाठो के आडियो रिकॉर्ड उसमे समाहित कर देंगे,बच्चे अपने समय मे अपने मोहल्ले के साथीयो के साथ बैठकर पढाई कर सकता है।टीम के सभी साथीयो को आडियो बनाने हेतु पूरे पाठ्यक्रम को विभाजित किया गया। साथ ही टीम के दुवारा बच्चों के बुनियादी शिक्षा एवं उनके लर्निंग आउट कम्स के आधार पर निर्मित वर्कशीट का निरंतर अभ्यास कराए जाने पर सहमति बनी।सभी ने स्वीकार किया कि यदि दोनों रूप में छात्रों के मध्य क्लास लिया जावे तो क्लास पूर्ण रूप से सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।आज की परिस्थिति में इन कार्यो को सार्थक पहल बताया गया।
बैठक में रीडिंग केम्पेन पर चर्चा की गई। रीडिंग केम्पेन के तहत बच्चों में हम किस प्रकार से पठन कौशल का विकास हेतु कहानी ,कविता बनाकर ,सुनाकर बच्चों में कल्पनाशीलता बढाने के साथ ही तर्क करने,समस्या समाधान करने में सहयोग प्राप्त होगा।
शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह महासमुन्द द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में नीलकंठ यादव,बाबुलाल ध्रुव,लुकेश ध्रुव,बलराम नेताम,मुनिया निर्मलकर,कृष्णा ठाकुर,खुमान सिह ध्रुव,कमल किशोर साहू,सीमा यादव,कावेरी वैष्णव,चंद्रभान ध्रुव,प्रेम चन्द्राकर,लोकेश कुर्रे,ने उपस्थित होकर के अपने विचार रखे।
बैठक का संचालन खोरबाहरा सोनवानी ने किया।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!