Lt. RAJA VIRENDRA BAHADUR GOVT COLLEGE SARAIPALI के परीक्षार्थी ध्यान देंवे, आगामी परीक्षा हेतु इस लिंक के माध्यम से छात्र भेज सकते हैं सारी जानकारी

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली ब्लॉक के स्वर्गीय राजा बिरेंद्र बहादुर महाविद्यालय सरायपाली के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा / सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने हेतु समस्त परीक्षार्थियों की ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि जानकारी
दिनाँक 10-8 -20 के पूर्व पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर को उपलब्ध कराया जाना है .
इस सबंध में कुछ छात्रों ने स्व. राजा बिरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के एस डी.भोई से चर्चा किया इस दौरान उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के सम्बन्धित परीक्षार्थियों को निम्न दस्तावेज महाविद्यालय को उपलब्ध कराना है..
(1) अपना नाम
(2) पिता का नाम
(3 ) कक्षा
(4) ईमेल आईडी (परीक्षार्थी की)
( 5 ) व्हाट्सएप न.
(6 ) रोल नंबर
(7 )प्राईवेट/रेग्युलर /
उक्त सारी जानकारी जानकारी समस्त छात्र छात्राएं सबंधित कर्मचारियों के पास प्रेषित करेंगे. या नीचे लिंक पर जाकर अपना डेटा सबमिट करेंगे…
https://forms.gle/VHvmVRDB8UuVqQpR9
जानकारी भेजने सम्बन्धित अन्य जानकारी एंव मदद के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ एंव पूर्व छात्र अविनाश सिंह से सम्पर्क +91 99773 32909 कर सकते हैं।
























