
रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)।छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले टिकेश वैष्णव से काकाखबरीलाल ने संपर्क साधा तो खास बातचीत करने के दौरान ज्ञात हुआ कि टिकेश इंजीनियर बनना चाहते हैं, मुंगेली निवासी टिकेश वैष्णव ने आज जारी हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में 12वीं कक्षा के पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त किया उन्होंने 97.80% अंक हासिल किए हैं। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र टिकेश वैष्णव की माता गृहणी एवं पिता शिवकुमार वैष्णव मुंगेली से 5 किलोमीटर दूर पान की दुकान है इस से घर का गुजारा होता है।
पढ़ाई करने के तरीका पर जब सवाल किया गया तो गणित के छात्र टिकेश का जवाब आया मै पहले कम कम पढ़ाई करता था,परीक्षा के नजदीक ज्यादा समय तक पढ़ाई करने लगा,सिलेबस एवं ब्लू प्रिंट को आधार मान कर परीक्षा की तैयारी किया था,उक्त बड़ी सफलता पर पूरा मुंगेली जिला में हर्ष व्याप्त है,काकाखबरीलाल ने भी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.