अंचल में रुक-रुक कर हो रही बारीश से किसानों के चेहरे खिले…. किसान जूटे खरीफ फसल की तैयारी में

सरायपाली (काकाखबरीलाल).पिछले 2 दिनों से शाम को हो रही बारीश से किसानों के चेहरे खिले हैं. प्री मानसून ने अंचल में दस्तक दी है. बारीश की झड़ी से गर्मी व उमस से राहत मिली है. इस समय 15 जून से पहले ही बारीश दर्ज की जा चुकीं है. जबकि पिछले साल इस समय तक बारीश शुरू नहीं हुआ था. इसके परिणामस्वरूप यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल अच्छी बारीश की संभावना है. जल्दी शुरू हुई बारीश के कारण किसान भी अब धान की बोनी में जुटे हुए है. इसी तारतम्य में अभी कृषि उपकरण जैसे नागर, केजबिल, हाइब्रिड धान, खाद, आदि की खरीदी जोरो पर चल रहा है. वही सही खरीफ फसल के बोनी के समय पर राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य की अंतर राशि उनके खाते में डाला गया है. जिससे किसानों के लिए यह समय धान की अंतर मूल्य की किसानों के लिए संजीवनी सिध्द हो रही है. वही मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले 1 सप्ताह तक प्रतिदिन बादल छाए रहने और बारीश होने की संभावना जताया जा रहा है.
























