मोबाइल एप के माध्यम से, नगरीय निकायों को अब कचरा प्रबंधन का देना होगा सुबूत

काकाखबरीलाल रायपुर। अब कचरा प्रबंधन का सुबूत नगरीय निकायों को तस्वीरें के माध्यम से देना होगा। भारत सरकार ने सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के तहत की जा रही प्रक्रिया की तस्वीरें मंगाई है। निकायों को मोबाइल एप के माध्यम से तस्वीरें जियो टैग पोर्टल में अपलोड करना है। पोर्टल में डाली गई तस्वीरों के आधार पर भारत सरकार निकायों के कामकाज की समीक्षा करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार हर निकाय में टीम भेज रही है। सर्वेक्षण का महत्वपूर्ण हिस्सा सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट सिस्टम है, जिस पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि ठोस अपशिष्ठ को रिसाइकिल किया जा सके।
सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम तो यह व्यवस्था देखेगी ही। इसके अलावा केंद्र सरकार ने नगरीय निकायों से भी कचरे से खाद बनाने, एसएलआरएम सेंटर से खाद प्राप्त करने और डम्प साइट में सुधार के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। सभी राज्यों के नगरीय निकायों को तीनों प्रक्रियाओं की जानकारी फोटो के साथ जियो टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश मिला है।






















