सरायपाली

सरायपाली: स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल).पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में मृदा

स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत विज्ञान ज्योति एवं पीएम श्री योजना के अंतर्गत मृदा परीक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मृदा परीक्षण हेतु कृषि विभाग के विवेक पटेल (एस.डी.ओ. एग्रीकल्चर) बी.एल मिर्धा (ए.एस.डी.ओ एग्रीकल्चर) का स्वागत वी. के. पटेल द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। कृषि विभाग की टीम के द्वारा मृदा परीक्षण से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। विवेक पटेल (एस.डी.ओ. एग्रीकल्चर) ने मृदा परीक्षण के उद्देश्य, मिट्टी से नमुना लेने की विधि एवं सावधानियों का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने बताया कि मिट्टी की जांच के बिना उर्वरकों का प्रयोग ठीक उसी प्रकार से है, जैसे बिना डॉक्टर के सलाह की दवा का प्रयोग। सभी विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में सफलताओं के अवसरों के विषय में भी विस्तार से बताएं एवं विवेक पटेल के द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग किया गया। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने का भी अवसर दिया गया जिसका संतोष जनक जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया। अवधेश विक्रम सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार, अनिल अवस्थी, नमिता पंडा, अमित सिंह, कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र कुमार पाठक सहित विद्यालय परिवार उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!