रिश्तेदार नहीं पहुंचे अंतिम संस्कार करने फिर वृद्धजन सेवा समिति ने उठाया यह जिम्मा

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। समाचार सरायपाली थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भोतलडीही के गुप्ता ढाबा में वृद्ध महिला पूर्णिमा गुरु पति गजेंद्र गुरु का शव लावारिस हालत में है, जिसके बाद एएसआई भोई ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मृतक के रिश्तेदारों को सूचना दी जिस पर मृतक के रिश्तेदारों ने लॉक डाउन में अंतिम संस्कार के लिए आने हेतु असमर्थता जाहिर की जिसके बाद वृद्ध जन सेवा समिति सराईपाली की अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर को पुलिस द्वारा सूचना दी गई की लावारिस लाश का कफन दफन करना है।
रूबी सिंह ठाकुर द्वारा अपने समिति के सदस्यों को बुलाकर पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस से लाश का में सपुर्दनामा प्राप्त किया, तथा पूरे रीति-रिवाज के साथ 66 वर्षीय पूर्णिमा गुरु का अंतिम संस्कार किया जहां पर समिति के सदस्य प्रकाश साहू यशवंत साहू दुष्यंत साहू छोटू माही यादव नगर पालिका से गिरजा महापात्र डब्लू , सुनील आदि सदस्य मौजूद रहे ।
समिति के अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारी समिति पिछले 5 वर्षों से लावारिस लाशों के कफन दफन का काम करते आ रही है और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक हमारे 7 लोग जुड़े और ऐसे कार्यों में अपना सहयोग दें ताकि मानवता से जुड़ा हुआ या कार्य आगे भी बिना बाधा होता रहे।

























