थानेदार निकला शराब तस्कर…. 55 लीटर शराब के साथ 3 गिरफ्तार

(कांकेर काकाखबरीलाल).
लॉकडाउन के दौरान जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा में ड्यूटी कर रही छत्तीसगढ़ पुलिस का एक और चेहरा सामने आया है। कांकेर के चरामा में जहां एक थानेदार सहित तीन लोगाें को देशी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। वहीं बिलासपुर के रतनपुर में शराब पीकर सड़क पर हंगामा और लोगों से अभद्रता करते एक उपनिरीक्षक व सिपाही काे पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, कांकेर में चारामा क्षेत्र के माचांदुर गांव के पास नाकाबंदी के दौरान सोमवार देर रात पुलिस ने एक स्विफ्ट कार रुकवाई। कार में चार लोग सवार थे। चेकिंग में कार से 55 लीटर देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल दुर्ग के पाटन थाने में तैनात है। यह शराब तस्करी कर वहीं ले जाई जा रही थी।
पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृहक्षेत्र है। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों पप्पू लहरे, सुरेश बंछोर और बल्लभ को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट के साथ ही प्रतिबंध के बावजूद कार में चार लोगों के बैठे होने पर महामारी एक्ट और नियमों के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों ने उनके बारे में उच्चाधिकारियांें को सूचना दे दी है।






















